इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी का गठन

Support us By Sharing

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी का गठन

भरतपुर, 28 जुलाई। राज्य सरकार की बजट घोषणा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्टफोन मय इंटरनेट कनैक्टिविटी वितरण हेतु शिविरों के सफल संचालन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत प्रथम चरण में राज्य में 40 लाख महिला लाभार्थियों को स्मार्टफोन वितरण 10 अगस्त 2023 से शिविरों के माध्यम से किया जायेगा। जिले में शिविरों के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन कर प्रभावी निगरानी हेतु जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी का गठन जिला कलक्टर की अध्यक्षता में किया गया है तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर भरतपुर, अतिरिक्त जिला कलक्टर डीग, कोषाधिकारी, उप विधि परामर्शी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक एवं प्रोग्रामर सदस्य होंगे, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे। यह कमेटी जिले में योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप समस्त कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेगी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *