आदर्श विद्या मंदिर में कन्या भारती का गठन

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 4 सितम्बर। बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर, मानटाउन, सवाई माधोपुर में कन्या भारती का गठन किया गया।
प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि विद्या मन्दिरों मे शिक्षा व संस्कार के साथ-साथ नेतृत्व कौशल की कला भी सिखायी जाती हैं। इसी कड़ी में निर्वाचन अधिकारी नमिता जैन ने कन्या भारती कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया को अमल में लाते हुए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। फिर उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार किया। उम्मीदवारों के आपसी सामंजस्य के पश्चात् नाम वापसी की प्रक्रिया अपनाते हुए शेष रहें उम्मीदवारों को निर्विरोध घोषित किया। जिसमें अध्यक्ष पूर्णांशी शर्मा, उपाध्यक्ष वैदेही भारद्वाज, मंत्री प्रियांशी अखण्ड, सह मंत्री तनु गूगला, कोषाध्यक्ष दर्शना सनाढ्य एवं सदस्य नीरू नरूका, नव्या मिर्जा, दर्शना दाधीच, तेजश्री, भविका चौधरी, नव्या मीना, सोनल महावर, दीक्षा मरोठा, यूमिका सरौया, राशि सैन, वंशिका शर्मा, अर्चना, गुंजन, दिशा, प्रिया, अर्चना मीना, बंशिका चौहान, नितिशा सरौया आदि बनीं सभी ने विद्यालय की छात्राओं की प्रगति तथा विद्यालय की गरिमा एवं प्रतिष्ठा बनाये रखने की शपथ ली।
इस अवसर पर सहायक प्रधानाचार्य नमिता जैन, प्राथमिक प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत शर्मा, आचार्या ममता शर्मा, मंजू बंसल, ममता गर्ग, सीमा जादौन, चन्दा मथुरिया, भावना कन्डेरा, आचार्य नरेन्द्र गुप्ता, भैरुलाल सैनी, हिमांशु कुमावत, इन्द्रराज शर्मा, हंसराज कुम्हार, कृष्णकांत बैरागी, राधेश्याम महावर, ओमप्रकाश शर्मा, गोरधन बैरागी, विष्णु प्रजापत, तुलसीराम सैनी, कपिल जाटव, गौरव गोयल, राधेश्याम गुप्ता, यतेन्द्र माहेश्वरी, महेश चन्द्र शर्मा, पुरुषोत्तम महावर, मुकेश माली, छीतरमल माली, वन्दना जैन, उषा नागर, विमला व्यास, सुनीता जांगिड़, सावित्री गुप्ता, अनीता सैन, एकता यादव, कृष्णा चौधरी एवं राजेश शर्मा, शंकरलाल सैनी, सीताराम माली, आत्माराम माली, रुकेश गुर्जर आदि उपस्थित रहें।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!