सर्व सनातन हिंदू समाज महासभा बड़ोदिया कार्यकारणी का गठन


धर्माचार्य डॉ श्री विकास महाराज अध्यक्ष ,लालसिंह सोलंकी महामंत्री,महेश जैन कोषाध्यक्ष मनोनित

बड़ोदिया|सर्व सनातन हिंदू समाज महासभा बड़ोदिया के नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे गांव बड़ोदिया सर्व हिंदू समाज के अध्यक्षों, संरक्षक,सक्रिय सदस्यों की सर्व सहमति से निर्विरोध अध्यक्ष पद हेतु धर्माचार्य डॉ श्री विकास महाराज को मनोनित किया गया महासभा के संरक्षक नाथजी गोयल मुखिया ने बताया की गांव बड़ोदिया के 28 समाज अध्यक्षों सभी समाजों से संरक्षको प्रतिनिधियों व सक्रिय सदस्यों की सहमति से सकल गांव की मुख्य कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष पद हेतु धर्माचार्य डा. विकास महाराज को सर्व सम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। महामंत्री के पद हेतु लालसिंह सोलंकी और कोषाध्यक्ष के लिए महेश जैन को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर चांदमल जैन किशोर शुक्ला कांतिलाल जैन चंद्रकांत खोड़निया पवन जोशी प्रवीण सुथार ने संगठन को मजबूत करने के लिए अपने सुझाव व विचार व्यक्त किए। डा. विकास महाराज ने कहा की गांव में हिंदू समाज को एक मंच पर लाने का सकारात्मक प्रयास सार्थक कर अखंड हिंदू एकता को स्थापित करने में सफलतम आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। हमारे प्रमुख उद्देश्य हिंदू एकता हिंदू सुरक्षा हिंदू संस्कार और हिंदू धर्म जागरण सेवा रहेगा। “सबका साथ सबका विकास” का आह्वान करते हुए सम्पूर्ण कार्यकारणी विस्तार के लिए अध्यक्ष को महासभा द्वारा सहमति प्रदान की गई। इस अवसर गांव सरपंच रमेश डोडियार जीतमल जैन चंद्रेश्वर जोशी नारायणलाल पाठक विनोद शुक्ला लीलाराम सुथार रणछोड़ मडिया सोलंकी रूपजी बुनकर पन्नालाल कलाल मनोहरलाल जोशी गोतम मानिया आदिवासी अनिल हरिजन अशोक नाई प्रकाश तंबोली कचरा पंचाल हिम्मत सिंह राव विट्ठल भोई मणिलाल दर्जी भवरलाल भावसार केशव सेवक छगनलाल यादव विशाल कनिपा निखिल गोस्वामी कमलेश सोनी जगन्नाथ रावल केवल माली बंसीलाल पटेल आदि सर्व सनातन हिंदू समाज प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अंत में बापूलाल गर्ग ने महासभा का आभार व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now