छात्रसंघ चुनाव संघर्ष समिति का गठन


छात्रसंघ चुनाव और छात्रों की समस्यायों को लेकर करेंगे संघर्ष

भरतपुर 7 सितंबर/ राज्य सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनाव स्थगित किए जाने को लेकर छात्रो में काफी रोष है इसी को लेकर आज पूर्व छात्रसंघ चुनाव लडे नेताओ और वर्तमान छात्र नेताओं की एक बैठक आयोजित हुई।

इस बैठक में छात्रों ने एक सुर में कहा कि अगर छात्रसंघ चुनाव जल्द से जल्द नही कराए गए तो आने वाले चुनावों में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसके लिए छात्र राजनीति के प्रतीक हनुमान बेनीवाल ने पूरे प्रदेश के छात्रों की एक रैली का जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आव्हान किया है।
इसी रैली को सफल बनाने के लिए हनुमान बेनीवाल 11 सितंबर को भरतपुर की धरा पर पधार रहे हैं जिसका सभी छात्र खुले दिल से स्वागत करते हैं और इस दिन भारी से भारी संख्या में पहुंचकर छात्र हितों के संरक्षक की आवाज को बाल देंगे।

इस मीटिंग में छात्रसंघ चुनाव संघर्ष समिति बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिसका सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया। यह संघर्ष समिति प्रतिदिन छात्रों से संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा छात्रों को हनुमान बेनीवाल के कार्यक्रम में। लाने की रणनीति पर कार्य करेगी। यह संघर्ष समिति भविष्य ने भी छात्र हितों की आवाज को उठाती रहेगी।जब तक छात्रसंघ चुनाव की घोषणा नही हो जाती यह संघर्ष समिति छात्रों को बात को बल देती रहेगी।
इस अवसर पर महाराजा बृज विश्विद्यालय के वर्तमान अध्यक्ष हितेश फौजदार,संस्कृत महाविद्यालय अध्यक्ष अर्जुन चाहर,छात्रनेता रजत पुनिया, राहुल उबार, डीएस हथेनी,विष्णु खेमरा,पूर्व छात्रसंघ प्रत्याशी लोकेश पहलवान, योगेंद्र महरावर, हेमंत सोगर, कुलदीप पाराशर,अब्बास, प्रदीप शर्मा, सोनू सामई, देवेंद्र, प्रशांत, सोनु अवार, अंकित फौजदार, सूरज चाहर,धर्मेंद्र चौधरी, मोनू, अमित कुम्हा आदि छात्र नेता उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now