राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना की कार्यकारिणी का गठन


कुशलगढ| आज राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना की कार्यकारिणी का गठन गांव रैयाना में किया गया। जिसका संचालन कमलेश ने किया। जिसमें जिला अध्यक्ष चंद्रकांतने इस संगठन के उद्देश्यों एवम आगामी रणनीतियों से अवगत करवाया। सुरेश पाटीदार अरथूना एसीबीईओने मार्गदर्शन प्रदान किया एवम आभार महिपाल उपप्राचार्य ने जताया व राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना के मादलदा से राकेश सुरेश और जौलना से नीरज पियुष आलोक भूपेश व रैयाना से मुकेश सतीश सुभाष प्रविण अनिल जयेश कल्पेश प्रकाश नितेश जलज सचिन भूपेश रौनक राजा लोकेश,परेश एवम समस्त सैनिकों की उपस्थिति में इस बैठक का आयोजन किया गया ओर 31 अक्टूबर को अधिक से अधिक संख्या मे सभी ने रेली मे आने का संकल्प लिया।


यह भी पढ़ें :  जयपुर बैंक के यूनियन समर्थित प्रत्याशियों का गंगापुर सिटी में सघन दौरा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now