भूप्रेमी किसान संगठन की कार्यसमिति का गठन


सवाई माधोपुर 21 नवम्बर। सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार के द्वारा कृषि किसानी के मामलों पर संघर्ष करने के लिए बनाई गई उपसमिति भूप्रेमी किसान संगठन की बैठक महावीर पार्क में आयोजित हुई। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और जिला कार्य समिति का गठन किया गया।
संगठन के मुकेश भूप्रेमी ने बताया कि कार्यसमिति में संरक्षक के रूप में गजानंद पटेल बनोटा, मथुरा लाल, रतिराम पटेल दुब्बी बनास को सर्व सम्मति से बनाया गया। इसी प्रकार अध्यक्ष मंडल में हनुमान प्रसाद आदलवाड़ा, रामलाल दुब्बी बनास, शंकर लाल पीलोदा, प्रेमराज हिंदवाड, बका मोहम्मद शहर, रामजीलाल मीणा क्यावड़ को चुना गया है। इसी तरह उपाध्यक्ष के रूप में प्यारेलाल मीणा देवपुरा, सुरज्ञान मीणा गोठड़ा, रतनलाल मैनपुरा, रामकेश सूरवाल, बत्तीलाल हिंगोनी एवं प्रवक्ता शंकरलाल पटेल, कोषाध्यक्ष रामलाल, लेखा जोखा प्रभारी अवधेश शर्मा, सरकारी योजना प्रचार प्रभारी प्यारेलाल, प्रचार-प्रसार प्रभारी भवानी मीणा, रामकेश मीणा कैलाश चंद मीणा, सोशल मीडिया प्रभारी यशवंत भूप्रेमी, मीडिया एवं सूचना प्रभारी हेमराज रावल, कार्यक्रम आयोजन व्यवस्था प्रभारी नरोत्तम चौधरी, रामसहाय बिलोपा, बलराम भूप्रेमी को रखा गया है । सक्रिय कार्यकर्ता में पार्षद असरारुद्दीन, रमजानी, रामकिशोर लोधा, मनोज सैनी, बच्चूसिंह शेरपुर आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now