पूर्व केबीनेट मंत्री ने लिया आर्यिका संघ के दर्शन का धर्मलाभ


कुशलगढ|बडोदिया मे पूर्व केबीनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने आर्यिका संघ का दर्शन लाभ लिया । श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बडोदिया में चातुर्मासरत आर्यिका विज्ञानमति माताजी की परम शिष्या आर्यिका सुयशमति माताजी, आर्यिका उदितमति माताजी व आर्यिका रजतमति माताजी को पूर्व केबीनेट मंत्री ने श्रीफल भेंट कर दर्शन लाभ लिया। इस दौरान महेन्‍द्रजीत सिंह मालवीया के अलावा चातुर्मास समिति अध्यक्ष केसरीमल खोडणिया, चांदमल जैन, धर्माचार्य डा विकास भटट, चंद्रकांत खोडणिया व ललीत पाटीदार,महेश दोसी एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे ।


यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री करेंगे कामधेनु बीमा योजना का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now