पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का धूम धाम से मनाया जन्मदिन


गंगापुर सिटी| आज छात्र-छात्राओं ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय वसुंधरा राजे का जन्मदिन पर राजकीय चिकित्सालय गंगापुर सिटी में फल वितरण का कार्यक्रम किया गया इसी प्रकार छात्रनेता सीताराम गुर्जर ने बताया कि राजस्थान की प्रथम नारी शक्ति नारी सिर्फ शक्ति ही नहीं, बल्कि स्नेह, सहनशीलता, साहस और सृजन का प्रतीक हैं. एक महिला, एक सशक्त परिवार बनाती हैं, और एक सशक्त परिवार ही एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखता है.और आज महिला दिवस पर जन्मदिन की सभी विद्यार्थी ने खुशी जताई और राजकीय चिकित्सालय गंगापुर सिटी मैं फल वितरण किया ओर साथ मैं निजी कोचिंग मैं केक काट कर जन्मदिन बनाया इसी प्रकार मनोज सैनी, महेंद्र नापित,राहुल जागा,अजीत गुर्जर,मोनिका प्रजापत,मेघा शर्मा,मुस्कान माहवार,हिमानी,पलक,भूमिका,सुहानी, राखी आदि|


यह भी पढ़ें :  खेल से बच्चों के बीच में स्पर्धा विकसित होती है: प्रशांत सिंघवी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now