पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ विधानसभा में चुनावी सभा

Support us By Sharing

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ विधानसभा में चुनावी सभा

कुशलगढ़,बांसवाड़ा:अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: आज भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी सिंधिया कुशलगढ़ चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में हेलीकॉप्टर द्वारा उतरी और आमसभा को संबोधित किया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा जी सिंधिया का हेलीपैड पर कुशलगढ़ भाजपा प्रत्याशी भीमा भाई डामोर जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल भाजपा नेता करणी सिंह राठौड़ भाजपा नेता ज्योति सरदार लीला पडियार आदि ने उनकी अगवानी की और स्वागत किया गया हेलीपैड से सभी जनता का हाथ हिलाकर अभिनंदन किया मंच पर पहुंचे जहां वसुंधरा राजे सिंधिया का सभी ने स्वागत किया जहां कुशलगढ़ विधानसभा प्रत्याशी भीमाभाई डामोर वसुंधरा जी सिंधिया को चांदी की सकली पहनकर उनका स्वागत किया वही करणी सिंह राठौड़ ने वसुंधरा राजे सिंधिया को साफापहनाकर स्वागत किया गया जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष ने दीप सिंह वसुनिया ने तस्वीर भेंट की गई कार्यक्रम कोउपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने लोगों से वादा खिलाफी की है जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कई विकास कार्य हुए हैं और कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी मेरे मुख्यमंत्री काल में मेरे द्वारा कई कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए बजट आवंटन किया था आपके सामने आपका प्रत्याशी भीमाबाई डामोर ने हमारी सरकार के समय कई कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए पेयजल की टंकियां बनवाई गई जो आपके क्षेत्र में आज दिखाई दे रही है.

कुशलगढ़ कांग्रेस सरकार ने स्कूल अस्पताल तो खोल दिए मगर उनमें टीचर और डॉक्टर नहीं है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय अस्पताल और स्कूलों में डॉक्टर और टीचर सभी जगह उपलब्ध थे उन्होंने कहा कि आपके बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ाई करावे और उन्हें योग्य बनाकर उदयपुर जयपुर और दिल्ली और विदेश में भेजें जिससे राजस्थान का नाम रोशन होगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आज तक किसानों का कर्ज माफ नहीं किया और नई बिजली के बिल में कमी की गई उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हमने किसानों के कर्ज माफ किया और बिजली के बिल भी नहीं बढ़ाए गए थे लोगों को बिजली भी मुफ्त में दी गई थी कांग्रेस सरकार कहती है कि हमने 100 यूनिट बिजली बिल में फ्री दी है जबकि कांग्रेस सरकार में 18 घंटे बिजली की कटौती होती है तो कहां से आप 100 यूनिट बिजली फ्री दे रहे हो उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ वादे करती है और जनता को गुमराह करके वोटलेने का काम करती है ईश्वर सर पर भाजपा प्रत्याशी भीमा भाई डामोर ने कहा कि मुझे आप अधिक से अधिक वोट देकर जितावे जिससे मैं कुशलगढ़ के विकास कार्य में कोई कमी नहीं छोडूंगा और माईकापानी कुशलगढ़ में लाकर रहूंगा उन्होंने कहा कि पिछली बार भाजपा सरकार में में पूर्व संसदीय सचिव था तब मुख्यमंत्री वसुंधरा जी ने कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए पेजल है तू बजट आवंटन किया था जिस गांव-गांव में पानी की टंकियां बन गई है कांग्रेस सरकार आने पर हम पीछे रह गए हैं अब समय आ गया है आप वापस भाजपा सरकार बनने जिस गांव-गांव तक पानी पहुंचा दूंगा और क्षेत्र का विकास करने में कोई कमी नहीं छोडूंगा कार्यक्रम में गुजरात मणिनगर अहमदाबाद के विधायक अमूल भाई भट्ट दिल्ली से आए अजीत भाई खड़खडे जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल भाजपा नेता योगेश भट्ट भागवत पुरी भाजपा नेता करणी सिंह राठौड़ कुशलगढ़ पंचायत समिति प्रधान कहानी ग रावत जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष दीप सिंह वसुनियाउप प्रधान प्रताप लबाना नगर पालिका अध्यक्ष बबलू मेडा लीला पडियार नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी भाजपा नेता हक़रू मैडाभाजपा ज्योति सरदारनगर मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया डूंगरा मंडल अध्यक्ष सूर्य सिंह लबाना मंडल अध्यक्ष राकेश वाडकिया सरपंच रमण राणापूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र हरि महिला मोर्चा अध्यक्ष नम्रता जैन पंकज भटा पार्षद नरेश गाड़िया पार्षद महावीर कोठारी पार्षद राहुल सोनी पार्षद महेंद्र शाह भाजपा नेता हंसराज सिंह झाला कमलेश टेलर नाना ट्रेलर कल सिंह डामोर राजेश सोलंकी महेंद्र प्रताप झाला और कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पांचो मंडल अध्यक्ष जिला परिषद सदस्य सरपंच गण व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.


Support us By Sharing