पूर्व सीएम अशोक गहलोत का भरतपुर दौरा


900 नेताओं के छापे पड़े सिर्फ मिले 2 दोषी

पूर्व सीएम गहलोत बोले बीजेपी कब तक ED, इनकम टैक्स व सीबीआई के बूते चलाएगी सरकार

भरतपुर|राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत अपने 2 दिवसीय दौरे पर आज शुक्रवार को भरतपुर पहुंचे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद शनिवार को अपना घर आश्रम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गहलोत का नेशनल हाइवे पर कमालपुरा बॉर्डर से लेकर बांछरैन, खेड़लीमोड और छोंकरवाड़ा सहित कई स्थानों पर स्वागत किया गया। गहलोत ने भरतपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार कब तक ईडी, इनकम टैक्स व सीबीआई के बलबूते सरकार चलाएगी। अमेरिका से आई रिपोर्ट से सारी पोल खुल गई है, 900 पॉलिटिशियन के यहां छापे पड़े थे, जिसमें से 2 को दोषी पाया गया था। देश के लिए सोशल सिक्योरिटी आवश्यक है इसीलिए हमने अपनी गवर्नमेंट में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन पर ध्यान दिया था। अगर मुख्य सचिव कह रहे हैं कि छोटे जिलों की परफॉर्मेंस अच्छी है और बड़े जिलों को वह रिव्यू कर रहे हैं। मैंने उस समय कहा था कि गुड गवर्नेस के लिए छोटे जिले जरूरी हैं। जिले इन्होंने खत्म कर दिए और अब कह रहे हैं की छोटे जिलों की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी है। गहलोत ने कहा कि जाति गणना होना आवश्यक है, यह किसी भी वर्ग के खिलाफ नहीं है, कुछ लोग भ्रम पैदा करते हैं। जातिगत गणना हो जाती है तो कोई भी सरकार हो या पार्टी हो, राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार हो, तमाम योजनाओं को बनाने में एक साइंटिफिक नजरिये से फैसला कर सकते हैं। हर कौम और हर वर्ग को इसका फायदा मिलेगा। गहलोत ने कहा कि अवैध खनन बहुत बड़ी समस्या है, बजरी की बहुत बड़ी समस्या है, हमने इसे हल करने का प्रयास किया था और काफी हद तक हम कामयाब भी हो गए लेकिन यह आज भी समस्या बनी हुई है। आमजन को समस्या होती है क्योंकि जो बजरी के दाम होने चाहिए थे वह कई गुना ज्यादा वसूल किए जा रहे हैं। राम मंदिर बनने के लिए हमने सेक्रेटरी को कहा कि अवैध तरीके से पत्थर यहां ले जाकर मंदिर में लगाना अच्छा नहीं होगा इसलिए हमने कहा आप से लीगल तरीके से ले जाइये।

यह भी पढ़ें :  शेयर मार्किट के तकनीकी विश्लेषण के साथ इंट्राडे रणनीति पर कार्यशाला का आयोजन


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now