भवन लोकार्पण के दौरान अपना घर आश्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा
भरतपुर|पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने भरतपुर दौरे के दूसरे दिन शनिवार को अपना घर आश्रम में जोधपुर भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपना घर आश्रम में काम मिशन के रूप में किया जा रहा है। लावारिस लोगों की अपना घर आश्रम में सेवा की जा रही है, यहां जिस रूप में सेवा की जा रही है वह अद्भुत है, ऐसे काम से और भी लोग प्रेरणा लेंगे। सरकार और समाज की जिम्मेदारी है धरती पर आया हुआ इंसान भूखा नहीं रहे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने भी अपनी बजट घोषणाओ में दीन दुखियों की सेवा के लिए राजस्थान के सभी जिलों में आश्रम खोलने के लिए बजट अलॉटमेंट किया था। इसलिए हम राज्य की बर्तमान भाजपा सरकार से उम्मीद करते हैं की जो हमने पहले से घोषित किया हुआ है उसे आगे बढ़ाऐं। लावारिस लोग सड़कों पर पड़े हुए हैं यह सरकार और समाज की जिम्मेदारी है कि धरती पर आया हुआ कोई भी इंसान भूखा नहीं रहे व उनकी देखभाल हो।
गौरतलब है कि भरतपुर के अपना घर आश्रम में जोधपुर भवन का लोकार्पण करने के लिए अशोक गहलोत शुक्रवार को भरतपुर पहुंचे थे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में किया था।