दाई हलीमा हॉस्पिटल नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर जनता के लिए समर्पित किया जाएगा,: शब्बीर अहमद शेख
भीलवाडा।भीलवाड़ा की सर जमीं पर बन रहे दाई हलीमा हॉस्पिटल के निर्माण कार्य के लिए पूरे रमजान में जकात और इमदाद (दान – दक्षिणा) का दौर जारी रहा, कौम के हर छोटे बड़े खिदमतगार ने एक कदम आगे बढ़कर अपना ताऊन (सहयोग) दिया आज इसी कड़ी में भीलवाड़ा नगर परिषद के पूर्व प्रतिपक्ष नेता और कब्रिस्तान कमेटी चैरिटी ट्रस्ट स्टेशन, गांधीनगर भोपाल गंज के चेयरमैन हाजी अब्दुल सलाम मंसूरी और उनके छोटे भाई हाजी अब्दुल वहीद मंसूरी ने अपने मरहूम वालिद छोटू जी और बड़े वालिद मरहूम इब्राहिम जी वाल्दा मरियम बाई की याद में उनके ईसाले सवाब के लिए दाई हलीमा हॉस्पिटल के मेटरनिटी वार्ड के तामीरी काम का पूरा खर्चा अपने जिम्मे लिया। हॉस्पिटल ट्रस्ट के सेक्रेटरी मोहम्मद असलम ने बताया कि दाई हलीमा हॉस्पिटल के मेटरनिटी वार्ड की कुल लागत 17 लाख 53 हजार 450 रुपए है जिसकी राशि उन्होंने देने की घोषणा की इस बाबत उनके द्वारा 5 लाख रुपए का ताऊन पहले किया जा चुका है इसी क्रम में आज 7 लाख 53 हजार के चेक ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन जनाब अब्बास अली बोहरा, सेक्रेटरी मोहम्मद असलम, एडवाइजर जनाब शब्बीर अहमद शेख, जनाब डॉक्टर फरियाद मोहम्मद व ट्रस्टी जनाब मुख्तियार मीर खान को आज ईद के मौके पर घर बुलाकर अदा किये। हॉस्पिटल ट्रस्ट के सलाहकार शब्बीर अहमद शेख ने बताया कि वातानुकूलित आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त मेटरनिटी वार्ड के 12 बेड की सुविधाओं का समस्त खर्चा मंसूरी परिवार ने उठाने की जिम्मेदारी ली है जिसके लिए अस्पताल के समस्त ट्रस्टीज उनका शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी हॉस्पिटल नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर जनता के लिए समर्पित किया जाएगा अस्पताल अब लगभग पूरा होने को है और बहुत जल्दी इसका लोकार्पण किया जाएगा। इस मौके पर खास तौर से शहर के जाने-माने बिल्डर कौम के खिदमतगार निजाम मंसूरी, पत्रकार शहजाद खान, कालू शेख सहित मंसूरी परिवार के सदस्यगण मौजूद थे।