पटवार मंडल पूर्व जिलाध्यक्ष ने जन्मदिन पर साथियों सहित किया रक्तदान


बांसवाड़ा| सपना फाउंडेशन की मुहिम हर घर रक्तवीर को आगे बढ़ते हुए। आज पटवार संघ बांसवाड़ा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी गणेश बरोड़ गिरदावर गनोड़ा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनके सात मित्रों द्वारा बांसवाड़ा के अलग-अलग गांव से एमजी हॉस्पिटल बांसवाड़ा पहुंच कर रक्तदान किया गया। आज रक्तदान करने वाले रक्त वीरों में योगेश डोडियार गिरदावर घाटोल द्वारा पांचवी बार, महेंद्र पाटीदार पटवारी मोटागांव द्वारा तीसरी बार, नायब तहसीलदार रमेश निनामा कंठाव एवं गणेश बरोड़ गिरदावर गनोड़ा द्वारा दूसरी तथा साथ ही दिनेश कटारा पटवारी कुशलपुरा, राजेंद्र अहारी पटवारी उपला घंटाला एवं संजय निनामा सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा पहली बार रक्तदान किया गया।समाजसेवी गणेश बरोड़ द्वारा रक्तदान के साथ ही सरकारी हॉस्पिटल में मरीजों को फल भी वितरित किए गए। इस अवसर पर सपना फाउंडेशन के संस्थापक विश्वंभर मेघवाल सुखवाड़ा,रेड क्रॉस सोसायटी से राहुल सर्राफ, 24 बार से अधिक रक्तदान कर चुके हर्ष मीना पटवारी पाड़ला,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आशीष मकवाना,इंद्र पल डामोर पटवारी रूपजी का खेड़ा, विकास निनामा पटवारी कोहाला एवं ललित पाटीदार पटवारी गनोड़ा आदि उपस्थित रहे तथा ब्लड बैंक से लेब टेक्नीशियन नरेंद्र बघेल,राजेंद्र सैनी,नम्रता दवे का सहयोग रहा।


यह भी पढ़ें :  डॉ. मूर्ति मीना को मिला अटल सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now