भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने आरक्षण खिड़की खोलने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन


डीग 5 मार्च| बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गिरीश शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने डीग रेलवे स्टेशन पर आरक्षण की खिड़की खोलने की मांग को लेकर रेलमंत्री अश्वनी कुमार के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में लिखा है कि डीग जिला होने व विश्व प्रसिद्ध जल महल होने के साथ भी रेलवे विभाग द्वारा डीग के साथ सौतेलापन किया जा रहा है।आरक्षण खिड़की ना होने के कारण लोग तत्काल टिकट के लिए गोवर्धन, मथुरा, अलवर जाना पड़ता है। जिससे बहुत भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
गिरिश शर्मा ने बताया कि डीग की जनता की मांग को देखते हुए शीध्र डीग रेलवे स्टेशन पर आरक्षण खिड़की खोली जाये।
यदि शीघ्र आरक्षण खिड़की नहीं खोली गई तो हम सभी डीग वासी बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।जिसकी जिम्मेदारी स्वयं रेलवे विभाग की होगी। इस मौके पर तुषार कौशिक, विजय अरोड़ा, पुष्कर ,सोनू ,सौरभ, विवेक, इंदौर ,श्याम मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  केंन्द्रिय नेतृत्व से पहुंचे प्रभारी को भी मेघवाल ने सुनायी खरी खरी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now