बाल पाठशाला में पधारे पूर्व संभाग आयुक्त पी.सी. बेरवाल
भरतपुर के विजय नगर कॉलोनी हीरादास क्षेत्र में फाउंडर दिगंबर सिंह द्वारा चल रही निशुल्क बाल पाठशाला मैं “अपनी सामाजिक शक्ति निर्माण यात्रा” को लेकर जयपुर से सीधे भरतपुर पधारे पूर्व संभागीय आयुक्त रहे पीसी बेरवा जिन्होंने बाल पाठशाला में चौथी बार बच्चों से और विभिन्न स्थानों से पधारे हुए सभी लोगों से बहुत ही शानदार तरीके से संवाद किया जिसमें उन्होंने बच्चों से शिक्षा के क्षेत्र में आगे कैसे ऊंचाइयों को छुआ जाए एवं उच्च शिक्षा कैसे हासिल की जाए, निरंतर कितने घंटे पढ़ा जाए, ऐसी बहुत सारी शिक्षा संबंधित बातें बच्चों को बतलायीं और बुजुर्ग एवं महिलाओं को सामाजिक एकता के लिए कार्य करना, भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था, कानून का प्रभावी शासन हो तथा सभी लोगों को आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक न्याय सर्वसुलभ हो, के लिए कार्य करना ! महिलाओं का सशक्तिकरण एवं जागृति के लिए प्रयास (शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण और सम्मान ) राष्ट्र निर्माण के लिए युवा पीढ़ी को सलाह आदि बिंदुओं पर अपना संवाद रखा और बच्चों को पाठ्य सामग्री भी वितरण की जिसमें मंच का संचालन डॉ राजाराम बौद्ध ने किया और आयुक्त का माला एवं साफा पहनकर सोसाइटी अध्यक्ष वीरपाल सिंह एवं पाठशाला संरक्षक प्रेम सिंह अध्यापक द्वारा स्वागत किया गया जिनके साथ देवेंद्र सिंह अध्यापक, इंजीनियर धर्मेंद्र सिंह, लीलाधर गुधैनियां, लक्ष्मण सिंह अध्यापक, संदीप सिंह, सौरभ सिंह, अभिषेक कुमार, छात्र नेता देवेंद्र सिंह हथैनी, रविकांत, रोहित हथैनी, अंशु, पूनम कुमारी, रानी कुमारी, कॉलोनी वासी आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे !