पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव ने सूरौठ में पार्टी कार्यकर्ताओं की ली बैठक, बाजार में किया जनसंपर्क


सूरौठ। राज्य के पूर्व मंत्री एवं करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव ने सोमवार को कस्बा सूरौठ में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। कांग्रेस प्रत्याशी जाटव ने कस्बे के बाजार एवं प्रमुख मार्गो में जनसंपर्क किया तथा लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी जाटव ने कस्बा सूरौठ के अलावा क्षेत्र के गांवों में भी जनसंपर्क किया। हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी जाटव की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भुकरावली मोड पर अगुवानी की। पूर्व मंत्री जाटव का महात्मा ज्योतिबा फूले भवन, अंबेडकर आश्रम, हिंडौन बयाना मार्ग, मस्जिद चौराहा, पुलिस चौकी सर्किल, बाजार, मुख्य चौराहे, स्टेशन रोड सहित कई स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने पूर्व मंत्री जाटव का साफे व मालाए पहनाकर भव्य अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज मीणा, हिंडौन विधायक अनीता जाटव, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष शरदो देवी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह सोलंकी आदि का भी लोगों ने सम्मान किया। पुलिस चौकी सर्किल पर सूरौठ के पूर्व सरपंच अनिल तिवाड़ी, हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव विश्राम मीणा, विजय बाला शर्मा आदि ने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी जाटव का साफा में माला पहनकर अभिनंदन किया। कांग्रेस प्रत्याशी जाटव ने गांव भुकरावली, जटवाड़ा, सौमला, सौमली, नांगल, दुर्गसी, मिल्कीपुरा, ढिंढोरा, धंधावली,वाईजट्ट सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मामू, हिंडौन के पूर्व चेयरमैन भगवान सहाय शर्मा, कांग्रेस के सूरौठ मंडल अध्यक्ष बत्तू लाल मीणा, नरेश गुर्जर हिंडौन, बली सिंह गिरदावल, सुगन पटेल, कल्ला खान, जहीर खान, पुरुषोत्तम जाटव, नीरज जाटव, दलवीर चौधरी, मनोज मावई, फिरोज खान सहित काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now