पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने मृत आशाराम के परिजनों को दी सांत्वना
सवाई माधोपुर 8 अक्टूबर। पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार गोलमा देवी ने अपने समर्थकों के साथ स.माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के खांटकला गांव पंहुची। जहां कल शनिवार को काला खेड़ा पुलिया पर दुर्घटना में खांटकला निवासी आशाराम मीणा के दाह संस्कार में शामिल होकर नम आंखों से श्रृद्धांजलि अर्पित कर शौक संतृप्त परिजनों के साथ बैठकर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सांत्वना प्रदान की।
दीनदयाल मथुरिया जिला मंत्री, भाजपा-स.माधोपुर ने बताया कि उनके साथ खांटकला गांव पहुंचकर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक मीणा ने भी परिजनों को ढांढस बंधाया व हर समय परिवार का साथ देने का भरोसा जताया। जिसमें उनके साथ लल्लू लाल मीणा, उमाशंकर तिवारी, मटूल मीणा, डीके मीणा, राजमल मीणा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री श्रीमती गोलमा देवी ने दिवंगत आशाराम मीणा के गरीब परिवार को राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा सांसद डाॅ किरोड़ी लाल मीणा की और से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की। वहां मौजूद ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उक्त दुर्घटना में गंभीर घायल दोनों के इलाज की समुचित व्यवस्था स्वयं डाॅ किरोड़ी लाल देखेंगे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।