पूर्व विधायक एवं सभापति ने किया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्रांति वीरों का स्वागत

Support us By Sharing

पूर्व विधायक एवं सभापति ने किया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्रांति वीरों का स्वागत

राजस्थान के करौली जिले से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार और पेपर लीक प्रकरण को लेकर 3 अगस्त से न्याय पद यात्रा शुरू हो गईं. 3 अगस्त को करौली से शुरू हुईं न्याय यात्रा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पैदल ही जयपुर के लिए कूच कर रहे हैं।

आज यात्रा गंगापुर से शुरु हुईं इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल ने यात्रा का स्वागत किया। सभी क्रांतिवीरों को अल्पाहार कराया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं सभापति ने बताया कि महिला उत्पीड़न और पेपर लीक को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा न्याय पद यात्रा निकाली जा रही है. राज्य सरकार ने भले ही पेपर लीक को रोकने के लिए भले ही कानून बनाया हो, लेकिन ये कमजोर कानून है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरपीएससी में पॉलिटिकल नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग की है.

इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, सभापति शिवरतन अग्रवाल,तलावड़ा मंडल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर, मंडल महामंत्री मिथलेश व्यास, रामभरोसी वैष्णब, हरिसिंह खारवाल,बनवारी चौहान, भवानी गुर्जर, मोहन ठेकेदार, नमो गुर्जर एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *