पूर्व एमएलए धीरज गुर्जर दूदू हादसे के मृतकों के परिजनों से मिले


2 लाख की आर्थिक मदद दी, विधानसभा में मुद्दा उठवाने का दिया आश्वासन

भीलवाड़ा।कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व एमएलए धीरज गुर्जर बुधवार रात भीलवाड़ा के बड़लियास, मुकुंदपुरिया और फलासिया पहुंचे और दूदू सड़क हादसे में मृत युवाओं के परिजनों से मिले। गुर्जर ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सरकार से उचित सहायता दिलवाने और इस मामले को विधानसभा में उठवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान गुर्जर ने शोक संतप्त परिवारों को 2 लाख रुपए नकद देकर आर्थिक सहायता की। धीरज ने कहा कि जिन परिवारों मैं अपने जवान बच्चों को खोया है, यह उनके लिए यह समय काफी दुखद है, ऐसे समय में मैं इन परिवारों के साथ खड़ा हूं और मैं अपनी ओर से अभी इनकी सहायता कर रहा हूं। यह सहायता राशि कम है लेकिन मैं प्रयास करूंगा कि इनकी और अधिक मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि अभी विधानसभा चल रही है, मैं हमारी कांग्रेस पार्टी की तरफ से हमारे विधायकों से कहकर हमारे नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से बात कर इस मुद्दे को विधानसभा में उठवाऊँगा। अगर गांव वाले आगे लड़ाई को लड़ने को तैयार हैं तो मैं इनकी लड़ाई को लड़ने के लिए गांव वालों के लिए तैयार हूं। इस दौरान नीरज गुजर, नरेन्द्र रेगर, मदन धाकड़, महावीर सुवालका, कैलाश चतुर्वेदी, राजू पहाड़िया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now