पूर्व विधायक ने पीलोदा मे मन्दिर निर्माण सहायता राशि सौंपी 


पूर्व विधायक ने पीलोदा मे मन्दिर निर्माण सहायता राशि सौंपी

आज पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल लहकोड़ देवी मंदिर पहुंचे वहां उन्होने दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर इनके साथ मंडल महामंत्री मिथलेश व्यास एवं विधानसभा विस्तारक नीरज शर्मा मोजूद रहे।

इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं सभापति ने मन्दिर निर्माण मे चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने पीलोदा गांव के पंच पटेलो को मन्दिर निर्माण में एक लाख एक हज़ार एक रुपिए नगद राशि सौंपी।
इस अवसर पर सभी पंच पटेलो ने पूर्व विधायक एवं सभापति को माला, साफा पहनाकर माता कि चुनरी, परसाद एवं तसवीर भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक ने बताया कि मां की महिमा अपरंपार है। यह मन्दिर प्राचीन काल से हैं। ऐसा कहा जाता है कि ओरंगजेव ने सभी मंदिरों को गिरा दिया था तब लहकोड देवी मां के मन्दिर को गिरा दिया था तब मां ने ओरांगजेव को मजबूर कर दिया था इसके बाद ओरांगजेव ने मन्दिर का निर्माण करवाया।

इस अवसर पर किरोड़ी सरपंच, नारायण पटेल, फरेबी मीना,अमृत, जगदीश मीना, जगदीश वैष्णव, रामकेश मीना एवं समस्त पंच पटेल उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now