पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल ने गुरुद्वारे में माथा टेककर खुशहाली की कामना की
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 27 नवम्बर। गुरूनानक जयंती के अवसर पर सोमवार को रेलवे स्टेशन स्थित गुरुद्वारें में गुरुनानक जंयती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल ने गुरुद्वारे में माथा टेककर खुशहाली की कामना की। सोमवार को गुरूनानक जयंती के अवसर पर रेल्वे स्टेशन स्थित गुरूद्वारे में अंखड गुरूवाणी का पाठ किया। जहा देशभर से सिख समुदाय के लोगों ने माथा टेका। सोमवार को गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल ने गुरुद्वारे में माथा टेककर खुशहाली की कामना की। इस मौके पर गुरुद्वारा मे पूर्व विधायक एवं सभापति को शॉल पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि गुरु नानक जी का स्मरण करने और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति को दुख से मुक्ति मिल जाती है।
इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री एडवोकेट नवीन वेद, वजीरपुर मंडल अध्यक्ष नेमी चंद मीना,पार्षद बबलू चौधरी, पार्षद वेद प्रकाश शर्मा, पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सोनवाल, मंडल महामंत्री मिथलेश व्यास आदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।