गंगापुर सिटी, टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुखवीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल ने सघन जनसंपर्क किया ।इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल ने नगर परिषद क्षेत्र में सुबह चाय की चौपालो पर बैठकर चर्चा की। इस अवसर पर उन्होने चौपड़ बाजार, खारी बाजार, चूली गेट, बजरिया, पुरानी अनाज मंडी, सैनिक नगर उदेई मोड़ दर्जनों जगह जनसंपर्क किए इसके बाद उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में उमरी, सलेमपुर, बुचोलाई, ढाय टोटड़ाई,जयसिंहपुरा, तलावड़ा टटवाड़, महुकला छाबा ,वजीरपुर, सेवा, श्यारौली गांव में जनसमपर्क किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल ने सभी को संबोधित कर आगामी 26 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान कर भाजपा प्रत्याशी को तीसरी बार टोंक सवाई माधोपुर से विजयी बनाकर मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए आग्रह किया।इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री मनोज बंसल, मंडल महामंत्री, मिथलेश व्यास, प्रधान प्रतिनिधि रघुनाथ फौजी, सुरेंद्र मित्तल, नितेश मोदी, संजय आर्य, पवन शर्मा, जीतू गुर्जर, राजू गुट्टा उपस्थित रहे|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।