वजीरपुर में हुए गोलीकांड का मौका मुआयना लेने पहुंचे पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर
गंगापुर सिटी :– बुधवार दोपहर वजीरपुर में हुए गोली कांड से व्यापारियों में भय का माहौल व्याप्त होने के बाद पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर मौका स्तिथि का जायजा लेने घटना स्थल पर पहुंचे व सभी व्यापारियों को एक जुट रहने व साहस रखने को कहा।
पूर्व विधायक गुर्जर ने मौके पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विशनोई और वजीरपुर थाना अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने को कहा साथ ही बताया की कांग्रेस के राज में गुनहगारों को हौसला मिला है।आए दिन लूट–पाट , चोरी–चकारी,हत्याओं जैसी घटनाएं सामने आ रही है इसके लिए स्थानीय विधायक व वर्तमान सरकार जिम्मेदार है।वजीरपुर के मुख्य बाजार में भारी आबादी के बीच जिस प्रकार से अपराधी गोली चलाकर भाग गए उससे स्थानीय प्रशासन की फेल्योरनेस का पता चलता है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, सभापति शिवरतन अग्रवाल,पूर्व जिला महामंत्री मनोज बंसल,महामंत्री रामभरोसी वैष्णव ,रमेश शर्मा,अशोक शर्मा,भीम जाट,शाकिर खान सहित अनेकों व्यापारी मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।