पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने अपने गौशाला गोलक की अंश निधि गौशाला को सौंपी
गंगापुर सिटी। श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने अपने आवास पर बुलाकर गौशाला गुल्लक को खोलकर एकत्रित हुई अंश निधि गौशाला के सहयोग के लिए सौंपीं।पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि शहर के लोगों को अपने अपने घरों में गौशालाओं के गोलक रखने चाहिए। जिससे संग्रह होने वाली अंश निधि से गौशालाओं को चलाने में मदद मिलेगी। गुर्जर ने कहा वे हमेशा की तरह गौशालाओं से जुड़े रहेगें एवं जब भी उनकी जरूरत पड़ेगी वे सदा गौशालाओं की हर संभव मदद करेंगे।
गोपाल गौशाला समिति के अध्यक्ष विजय गोयल ने पूर्व विधायक के सामने गौशालाओं के जमीन आवंटन करने का मुद्दा उठाया। पूर्व विधायक ने इस पर आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी सरकार गौशाला के प्रति संवेदनशील है अति शीघ्र ही राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैढ़म से मिलकर गौशालाओं की हर संभव मदद कर जमीन आवंटन का प्रयास करेंगे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।