भरतपुर 28 दिसम्बर 2024 |आज पत्थर की टाल, भरतपुर स्थित पूर्व सांसद पंडित रामकिशन के निज निवास पर,श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राजस्थान सरकार द्वारा समाजवादी शताब्दी पुरस्कार से सम्मानित,स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व सांसद पंडित रामकिशन का माला, दुपट्टा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने बताया कि पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने पूर्वी राजस्थान के पानी की समस्या को लेकर जयपुर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा ईआरसीपी और पीकेसी के उद्घाटन और घोषणा करने को लेकर राजस्थान की भजनलाल सरकार व केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया है। इस अवसर पर पूर्व सांसद ने कहा कि हम जिस पानी के लिए वर्ष 2007 से लगातार संघर्ष कर रहे थे वह संघर्ष आज जनता के हित में मूर्त रूप लेने जा रहा है। जिसका लाभ पूर्वी राजस्थान की जनता को पीने के पानी, सिंचाई एवं खेती के लिए पानी इस समस्या से निजात मिलेगी। ईआरसीपी योजना पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार में प्रारंभ हुई थी। जिसको लेकर इसके लिए योजना भी तैयार की गई थी, ईआरसीपी योजना को अशोक गहलोत सरकार ने भी आगे बढ़ाने में अपना सराहनीय योगदान दिया था। लेकिन उस समय यह मूर्त रूप नहीं ले पाई। अब मुख्यमंत्री बनते ही भजनलाल शर्मा ने सबसे पहले ईआरसीपी पीकेसी का मध्य प्रदेश और केंद्र के साथ मिलकर पानी का समझौता किया था। समझौता करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी उन्होंने धन्यवाद दिया। विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने पंडित राम किशन जी के साथ-साथ उन सभी आंदोलनकारी का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस आंदोलन में अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर अन्नपूर्णा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा, समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदार नाथ पाराशर,विप्र फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वरीप्रसाद शर्मा,श्री ब्राह्मण सेवा समिति तिलक नगर के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारी लाल समाजसेवी अशोक शर्मा सहित विभिन्न संगठनों के अनेक प्रतिनिधि मौजूद रहे। अंत में पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।