भरतपुर, भाजपा ने लोकसभा चुनाव-2024 में अजा वर्ग को आरक्षित भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से बयाना लोकसभा क्षेत्र 2004 से 2009 तक सांसद रहे रामस्वरूप कोली को उम्मीदवार बना चुनावी मैदान में उतारा है, जिनका जीवन सादा है और इन्हे पद का घमण्ड नही है एव ना ही कभी अंहकार आया। ये हमेशा आमजन के हितैषी रहे है। साल 2009 के बाद से ही भरतपुर जिले सहित प्रदेश के प्रत्येक जिला एवं देश के सभी राज्यों से लगाव कायम रखा और आमजन की समस्याओं को लेकर आवाज भी उठाई, साथ ही राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर आवाज उठाई। साल 2018 में भाजपा ने वैर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट दिया और कम मतों से कांग्रेस उम्मीदवार भजनलाल जाटव से हार गए, हार के बाद भी ये लगातार वैर विधानसभा क्षेत्र और भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में आमजन व कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कायम रखा। साल 2023 में वैर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांगा,लेकिन भाजपा ने इन्हे टिकट नही दिया, उसके बाद भी वैर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बहादुर सिंह कोली को विजयी बनाने में पूरा सहयोग दिया।
समूह में भोजन करना पंसन्द
भाजपा के पूर्व रहे सांसद एवं भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप कोली को कार्यकर्ता एवं अनजान व्यक्ति के साथ समूह में भोजन करना अधिक पंसन्द है। ऐसा करने से उन्हे सकून मिलता है और प्रेम की भावना झलकती है। ये कस्वा हलैना आए, जहां सामुहिक भोज का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें शामिल होकर धरती पर विराजमान होकर भोजन किया। जिनके साथ भरतपुर के पूर्व जिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गोयल,भाजपा शहर मण्डल भुसावर अध्यक्ष शैलेष पाण्डेय,भुसावर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह चौधरी आदि ने भी खाना खाया। धरती पर पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली को आमजन एवं कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करता देख ग्रामीण दंग रहे गए। कई के मुख से निकला कि नेता हो तो ऐसा।