भाजपा राष्ट्रीय संगठन की तरफ से मिली जिम्मेदारी
भरतपुर से पूर्व सांसद रंजीता कोली को फिर एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। बीजेपी राष्ट्रीय संगठन की तरफ से पूर्व सांसद रंजीता कोली को 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती की उपलक्ष में चलाए जा रहे अभियान में उनको जिम्मेदारी दी गई है। राजस्थान में 9 लोगों को जिम्मेदारी दी गई है जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुनलाल मेघवाल, वसुंधरा राजे, सुनील बंसल, प्रेमचंद बैरवा और रंजीता कोली और निहालचंद इत्यादि नेताओं को चुना है। 14 अप्रैल से चलाए जा रहे अभियान में अलग अलग जिलों में जाकर कार्य करेंगे और पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। यह जिम्मेदारी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष द्वारा दी गई है। यह जिम्मेदारी 8 अप्रैल को बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में हुई बैठक में ये जिम्मेदारी दी गई।