बयाना मे रैक प्वाइन्ट सहित रेल सुविधाओं के विकास पर चर्चा
भरतपुर, 24 मार्च। भरतपुर की पूर्व सांसद रन्जीता कोली ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व सांसद ने भरतपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विकास, ट्रेनों के ठहराव, नई रेल लाइनों के निर्माण और बयाना रैक पॉइंट के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान क्षेत्र की महत्वपूर्ण रेल समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर विभिन्न मांगें रखी गईं। रेल मंत्री वैष्णव ने सभी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।