पूर्व सांसद रंजीता कोली ने रेल मंत्री से मुलाकात कर बयाना स्टेशन पर सोगरिया एक्सप्रेस ठहराव की मांग


बयाना स्टेशन पर स्वीकृत रैक पॉइन्ट का कार्य बंद होने के बारे में कराया अवगत

भरतपुर|पूर्व सांसद रंजीता कोली ने बयाना स्टेशन पर स्वीकृत रैक पॉइन्ट के लिए रेल मंत्री को धन्यवाद दिया तदोपरान्त रैक पॉइन्ट के सम्बन्ध में अवगत कराया कि जो रैक पॉइन्ट स्वीकृत किया गया था। उसका कार्य प्रारम्भ तो किया गया था परन्तु वर्तमान में कार्य बन्द है। डीआरएम कोटा द्वारा कार्य को रोक दिया गया है, तथा बयाना स्टेशन पर सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराब के संबंध में मंत्री को अवगत कराया गया। भरतपुर जिले के बयाना से व्यापारी दिल्ली एवं अन्य आवश्यक गंतव्य स्थान के लिए जाते हैं। चूंकि बयाना कस्बा महत्वपूर्ण स्थान है इसलिए बयाना में व्यापारियों के लिए ट्रेन का ठहराव आवश्यक है। यहां के वंशी पहाडपुर के पत्थर श्री राम मंदिर जैसे भव्य और दिव्य स्थानों के अलावा अन्य आवश्यक इमारतों में काम में लिए जाते हैं। यहां के व्यापारी प्रतिदिन यहां से गंतव्य को रवाना होते हैं इस संबंध में रेल मंत्री को अवगत कराया।

पूर्व सांसद कोली ने मंत्री को बताया कि उक्त स्थान पर रैक पॉइन्ट बनने से किसानों एवं आस-पास के लोगों को सुविधाऐं मुहैया हो सकेंगी। सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन को बयाना स्टेशन पर ठहराव के लिए आग्रह किया। इसके लिए मंत्री ने शीघ्र ही अधिकारियों को निर्देशित किया तथा बताया गया कि एक माह में कार्य पुनः प्रारम्भ हो जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now