पूर्व सांसद रंजीता कोली ने केंद्रीय गृहमंत्री से की मुलाकात


कांग्रेस कार्यकाल में हुए खनन घोटाले को लेकर सीबीआई जांच की रखी मांग

भरतपुर|पूर्व सांसद रंजीता कोली ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, कांग्रेस कार्यकाल में हुए खनन घोटाले को लेकर सीबीआई जांच की रखी मांग। भरतपुर के विभिन्न मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गई। मुलाकात के दौरान करीब 20 मिनट तक भरतपुर के मुददों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान पूर्व सांसद को केंद्रीय गृहमंत्री ने दिया समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। कहा की कांग्रेस राज्य में हुए खनन घोटाले की जल्द ही जांच कराई जाएगी। पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार कार्यकाल के दौरान, कांग्रेस सरकार में रहे कई मंत्रियों का हस्तक्षेप रहा जिससे अवैध खनन किया गया। पूर्व सांसद कोली ने गहनता से जांच कराने की मांग की । इसके साथ कई अधिकारियों के हस्तक्षेप का भी उल्लेख किया गया। और बताया कि अधिकारीओं की मिली भगत से यह अवैध खनन हुआ है।


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा की द्रोणा पब्लिक स्कूल में बाल मेले का भव्य आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now