भरतपुर|लोक सभा क्षेत्र से भाजपा की पूर्व संसद रंजीता कोली ने आज दिल्ली में केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उनसे सड़कों व भरतपुर में सारस चौराहा पर फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर चर्चा की। पूर्व सांसद ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का राजस्थान में विकसित किए जा रहे रोड कनेक्टिविटी नेटवर्क के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए। भरतपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के सारस चौराहे पर फ्लाई ओवर के निर्माण के कार्य को भी शीघ्र शुरू कराए जाने की भी मांग की। पूर्व सांसद की मानें तो केंद्रीय मंत्री ने फ्लाईओवर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराए जाने का भरोसा दिलाया है।