कुशलगढ़| मामा बालेश्वर दयाल की 26 वी पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर ने मामा बालेश्वर दयाल की कर्मस्थली बामणिया पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर भीमा भाई डामोर ने बताया कि मामा जी हमारे आदिवासी क्षेत्र के मसीहा थे । आपने सदेव इस क्षेत्र के निवासियों को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा दी । समाजवादी नेता मामाजी ने क्षेत्र में जनजागरण का कार्य किया । इस अवसर पर मामा जी की अनुयायी पूर्व समाजवादी नेता मालतीदेवी , पूर्वमंत्री दलीचंद मईडा , प्रधान कनहींग रावत , पूर्व प्रधान छोटी सरवन धीरजमल , एस टी मोर्चा जिलाध्यक्ष परमेश्वर मईडा सोहन डामोर सरपंच जीथिंग डामोर शांतिलाल शोभावटी सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र से श्रद्धांजलि देने पहुंचे ।