Advertisement

पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर ने मामा बालेश्वर दयाल की कर्मस्थली बामणिया पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की

पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर ने मामा बालेश्वर दयाल की कर्मस्थली बामणिया पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की

कुशलगढ़| मामा बालेश्वर दयाल की 26 वी पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर ने मामा बालेश्वर दयाल की कर्मस्थली बामणिया पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर भीमा भाई डामोर ने बताया कि मामा जी हमारे आदिवासी क्षेत्र के मसीहा थे । आपने सदेव इस क्षेत्र के निवासियों को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा दी । समाजवादी नेता मामाजी ने क्षेत्र में जनजागरण का कार्य किया । इस अवसर पर मामा जी की अनुयायी पूर्व समाजवादी नेता मालतीदेवी , पूर्वमंत्री दलीचंद मईडा , प्रधान कनहींग रावत , पूर्व प्रधान छोटी सरवन धीरजमल , एस टी मोर्चा जिलाध्यक्ष परमेश्वर मईडा सोहन डामोर सरपंच जीथिंग डामोर शांतिलाल शोभावटी सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र से श्रद्धांजलि देने पहुंचे ।


error: Content is protected !!