सपा के पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव गिरफ्तार


आय से अधिक संपत्ति के मामले में वाराणसी पुलिस ने पकड़ा

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव को जार्जटाउन स्थित उनके आवास से वाराणसी पुलिस ने मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया है। पूर्व एमएलसी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा चल रहा है।बताया जाता है कि कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी वह न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे। जिस पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। जार्जटाउन थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि वाराणसी पुलिस आई थी। पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव के खिलाफ न्यायालय से एनबीडब्ल्यू जारी हुआ था। उन्हें गिरफ्तार कर वाराणसी पुलिस अपने साथ ले गई है।


यह भी पढ़ें :  Prayagraj :प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट ज़िम्मेदार खामोश
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now