दर्याबमोहन जी मंदिर किला पर पूर्व पर्यटन कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने की महाआरती

Support us By Sharing

भरतपुर|भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर किला स्थित श्री दर्याबमोहन जी मन्दिर पर महाआरती पूर्व केवीनेट मंत्री महाराज विश्वेन्द्र सिंह द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ की गई। पूजा अर्चना पश्चात पूर्व मंत्री सिंह ने बड़े श्रद्धाभाव से तुलसीदल ग्रहण किया।

इससे पूर्व मंदिर में प्रवेश के समय ब्राह्मण सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष कौशलेश शर्मा, मनीष तिवारी व देवव्रत टिन्ना ने माला पटका साफा व पूजा अर्चना पश्चात महाराज साहब को महंत मोहन दास व कौशलेश शर्मा ने इष्टदेव राधा-कृष्ण जी का विग्रह भेंट किया।महाराज साहब ने सभी उपस्थित भक्तजनों को भगवान श्रीकृष्ण के प्रकाट्योत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर भरतपुर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी वरिष्ठ पार्षद रेनू गोरावर,कांग्रेस शहर अध्यक्ष दयाचन्द पचौरी, ब्राह्मण सभा के सदस्य मनीष तिवारी,बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष गंगाराम पाराशर ,समता आंदोलन के जिला अध्यक्ष केदारनाथ पाराशर, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज,पार्षद प्रतिनिधि अमित गोरावर, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष डाॅ.सुशील पाराशर, देवव्रत टिन्ना,बालकल्याण समिति की पूर्व सदस्य अनुराधा शर्मा,पूर्व पार्षद मनोज शर्मा, रोडवेज संभाग अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सेवानिवृत्त लेखाधिकारी ईश्वरी प्रसाद शर्मा,तिलक नगर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सदस्य वनबारी लाल ,एलआईसी के लाल चद शर्मा ,वैभव उपमन ,अन्न पूर्णा रसोई के प्रभारी विष्णु दत्त शर्मा आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए। मंदिर महंत मोहन दास महाराज ने प्रसाद वितरित कर  आशीर्वाद दिया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!