केन्द्रीय पर्यवेक्षक से मिले काँग्रेसियों ने की जिले के विधायको के टिकिट बदलने की मांग
सवाई माधोपुर 18 अगस्त। (राजेश शर्मा)। पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा ने शुक्रवार को स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू होते हुए घोषणा की कि वे बामनवास विधान सभा क्षेत्र के लोगो की मांग और भावना को देखते हुए इस बार बामनवास से विधायक का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने यहाँ आए केंद्रीय पर्यवेक्षक को टिकट के लिए अपना आवेदन भी दे दिया है।
मीना की इस घोषणा के पत्रकारों के सवाल के जवाब में केन्द्रीय पर्यवेक्षक ने कहा कि ये जरूरी नही है कि वर्तमान विधायकों के टिकिट नहीं कट सकते। पर्यवेक्षक ने कहा की काँग्रेस हाई कमान ने मुझे यंहा पर्यवेक्षक बना कर भेजा है। मेरे पास 8 विधान सभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी है। आज सवाई माधोपुर जिले की चारो विधान सभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमे सबको मिलकर सरकार की नीतियों और जन हित के जो कार्य सरकार ने किए हैं उनको घर घर जाकर लोगो को बताना है, और पुनः राज्य में कांग्रेस सरकार बनाने का संकल्प लिया है।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय पर्यवेक्षक ने कहा की उनसे आज जिले के कार्यकर्ता ग्रुप में और अलग अलग मिले थे। मैंने सभी से सरकार के काम काज और विधायको की क्या स्थिति है के बारे में विस्तार से जानकारी ली है। उन्होंने कहा की उन्हें जो फीड बैक मिला है वे हाई कमान को अपनी रिपोर्ट में सारी जानकारी देंगे।
इस बीच जिला कांग्रेस के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष गिरिराज सिंह गुर्जर ने कहा की वे आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस सरकार की पुनः वापसी हो इस सोच के साथ जिले का दौरा कर ब्लाॅक और मंडल स्तर पर बैठकंे कर रहे हैं। उसी कड़ी में आज यहां भी जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था।
विश्वशनीय सूत्रों से जो जानकारी मिली और सर्किट हाउस के गलियारे में जो चर्चा थी उसमे सामने आया की अधिकांश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सवाई माधोपुर विधायक की जमकर शिकायतें की ओर किसी नए चहरे को टिकट देने की मांग की। पर्यवेक्षक से मिले अधिकांश लोगो ने विधायक पर वास्तविक कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। कुछ लोगों ने बोला बताया की अल्पसंख्यक और भी जिले में कर्मठ कार्यकर्ता है उन्हे भी टिकट दिया जा सकता है। कुछ लोगों ने डाॅक्टर मुमताज के लिए ही सीधी टिकट की मांग कर दी। जबकी कुछ वरिष्ठ लोगो ने किसी भी मीना समाज के व्यक्ति को टिकट देने की मांग की बताई।
हालांकि केंद्रीय पर्यवेक्षक ने साफ तौर पर ये नही कहा कि किस का टिकट कटेगा और किस को मिलेगा पर पहले नमोनारायण मीणा ने खुद बामनवास से टिकट मांगने की घोषणा कर दी और कांग्रेसियों ने माधोपुर विधायक की शिकायतें करने की घटना से ये लगता है कि गंगापुर सिटी को छोड़ जिले के तीन टिकट इस बार बदल सकते हैं, पर ये चर्चा भी दम रखती है, की सारे टिकट बदल सकते हैं पर माधोपुर के टिकट में किसी सूरत में बदलाव संभव नहीं है। ये तो वक्त ही बताएगा कौन कहाँ से अपना भाग्य आजमाएगा ?

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.