विकास एवं सुशासन उत्सव में 10 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण


पत्रकारों को हेल्थ कवरेज ‘आरजेएचएस’ की मिली सौगात

सवाई माधोपुर, 28 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में साप्ताहिक महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को भीलवाड़ा से राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव में विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल जुड़े। जिला स्तरीय कार्यक्रम रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपणो अग्रणी राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए राज्य सरकार ने सुशासन के जरिये प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान की है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही 10 हजार करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
आयोजन में श्री शर्मा द्वारा डेलीगेशन के आदेश, फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया के सरलीकरण के आदेश, नए जिलों में डीएमएफटी के गठन के आदेश, राजस्थान सर्कुलर इकॉनॉमी इन्सेन्टिव स्कीम के दिशा-निर्देश, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना के दिशा-निर्देश, हरित अरावली विकास परियोजना एवं अन्नपूर्णा भण्डार के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही प्रत्येक जिले की पंचगौरव बुकलेट भी जारी की। विशेष रूप से मुख्यमंत्री श्री शर्मा पत्रकारों की हेल्थ कवरेज योजना (आरजेएचएस) का शुभारम्भ भी किया। मुख्यमंत्री द्वारा सब रजिस्ट्रार कार्यालय का समय सप्ताह में 2 दिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक करने के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही राजस्थान सम्पर्क 2.0 पोर्टल का शुभारम्भ एवं चिकित्सा ऐप भी लॉन्च किया तथा ई-गवर्नेंस अवार्ड भी प्रदान किए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जिले के अनियाला निवासी महावीर मीणा से वर्चुअल संवाद कर सरकार की योजनाओं से मिल रहे लाभ एवं उनके गांव उगाई जाने फसलों की जानकारी ली। साथ ही मुख्यमंत्री ने उनके द्वारा कृषि प्रयुक्त सिंचाई पद्धति के बारे में जानकारी ली जिस पर लाभार्थी महावीर मीणा ने बताया कि उनके द्वारा फव्वारा पद्धति से सिंचाई की जाती है एवं क्षेत्र में गेंहू, सरसों, चने की खेती विशेष रूप से होती है। साथ ही लाभार्थी ने उनके क्षेत्र में बजट घोषणा में सरकार द्वारा एनिकट निर्माण की घोषणा पर माननीय मुख्यमंत्री और सरकार का आभार जताया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने उपस्थित लाभार्थियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रदेश के विकास, खुशहाली, आत्मनिर्भरता और समृद्धि के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ दिलाई। इस मौके पर नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा, जिला कलक्टर, सहायक कलक्टर रूबी अंसार ने लाभार्थी मनीषा राठोर निवासी जटवाड़ा खुर्द, राजबाई, राजेश, शंकर लाल एवं निर्मला निवासी बम्बौरी तथा गणपत लाल नाई निवासी खेरदा, चेतन जाट निवासी ठींगला एवं रामधन निवासी जीनापुर को पट्टे वितरित किए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now