महाराष्ट्र,उत्तरप्रदेष,दिल्ली आदि प्रान्त से आऐंगे जैन मुनि व जैनबन्धु
18 मई को सत्तरह भेदी पूजा व ध्वजारोहण
भरतपुर|श्री ष्वेताम्बर जैन तीर्थ ट्रस्ट एवं ष्वेताम्बर जैन समुदाय की ओर से गांव सिरस स्थित श्री कालिकाल कल्पतरू भगवान श्री महावीर जी मन्दिर पर साल 2023 में कराई 23 तीर्थकर एवं देवलकुलिकाओं की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 17 मई व 18 मई को प्रथम जिनालयों व देवलकुलिकाओं का स्थापना दिवस मनाया जाऐंगा। जिसके तहत 23 तीर्थकर ध्वजोराहण सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम होंगे और कार्यक्रम में राजस्थान,महाराष्ट्र,उत्तरप्रदेष,दिल्ली,मध्यप्रदेष,पंजाब,हरियाणा आदि प्रान्तों के जैन मुनि व जैन समुदाय के लोग भाग लेंगे।
श्री ष्वेताम्बर जैन तीर्थ ट्रस्ट अध्यक्ष सुधीर जैन भिवाडी,मंत्री रिखवचन्द जैन एवं पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन ने बताया कि विष्व के प्रमुख जैन मन्दिर सूची में षामिल भुसावर उपखण्ड के गांव सिरस स्थित श्री कालिकाल कल्पतरू भगवान श्री महावीर जी मन्दिर पर 17 मई एवं 18 मई को तीर्थ के मार्गदर्षक व प्रतिष्ठाचार्य श्री रत्नाकर सूरीश्वर जी महाराजा के सानिध्यं व प्रेरणा में जिनालयों व देवलकुलिकाओं की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 23 तीर्थकरं ध्वजारोहण महोत्सव. मनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि 17 मई को मंगल कार्यक्रम के तहत दोपहर 1ः00 बजे से अढार अभिषेक एवं सायंकाल आरती के पश्चात भक्ति सध्यां तथा 18 मई को सुबह 8ः00 बजे से सत्तरह भेदी पूजा व ध्वजारोहण आदि कार्यक्रम होंगे। अढार अभिषेक का लाभ नकरा द्वारा एवं ध्वजा चढाने का लाभ बोली से दिया जाऐगा। कार्यक्रम में विधिकारक गुजरात प्रान्त के जैनधाम लीमडी से अनिल हरण,धुधडका के संगीतकार आनन्द भाई तातेड,नारायणगढ के श्रेयांश भाई दक,नारायण आदि पधार रहे है।
सिरस जैन मन्दिर के 23 तीर्थकर
ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधीर जैन व वैर के सतीष जैन ने बताया कि सिरस जैन तीर्थ पर श्री कलिकाल कल्पतरू भगवान श्री महावीर जी के अलावा साल 2023 में 23 तीर्थकर की प्राण प्रतिष्ठा हुईएप्रतिष्ठा के तहत भगवान आदिनाथ,भगवान अजीतनाथ, भगवान संभवनाथ,भगवान अभिनन्दन स्वामी,भगवान सुमतिनाथ,भगवान पदमप्रभू, भगवान सुपाश्र्वनाथ,भगवान सुपाश्र्वनाथ,भगवान चन्दप्रभू,भगवान सुविविनाथ,भगवान शीतलनाथ,भगवान श्रेयांशनाथ,भगवान वासूपुज्य,भगवान विमलनाथ,भगवान अनन्त नाथ,भगवान धर्मनाथ,भगवान शान्तिनाथ,भगवान कुशुंनाथ,भगवान अरनाथ,भगवान मल्लीनाथ,भगवान सुनिसुव्रत, भगवान नमीनाथ,भगवान नेमीनाथ,भगवान स्वयंभूपाश्र्व नाथ आदि सहित मणिभद्र देवएनाकौडा भैरवनाथ देव,क्षेत्रपाल देव,राज राजेश्वरी पद्मावती माता,लक्ष्मी जी जैन समुदाय की देव प्रतिमाए विराजमान है।
श्री श्वेताम्बर जैन तीर्थ ट्रस्ट कार्यकारिणी
श्री श्वेताम्बर जैन तीर्थ ट्रस्ट की कार्यकारिणी में सुधीर जैन भिवाडी अध्यक्षए,महावीरप्रसाद जैन महवा उपाध्यक्ष,रिखवचन्द जैन जयपुर मंत्री,बाबूलाल जैन गंगापुर सिटी,विमलचन्द जैन हिण्डोन सिटी कोषाध्यक्ष, मुकेशचन्द जैन वैर,विमल जैन महवा,गुलाबचन्द व सतीश जैन भरतपुर,दीपचन्द अलवर,शिखर जैन हिण्डौन सिटी,राजेश कुमार जैन खेरलीगंज,गिरीश कुमार जैन जयपुर,सुभाषचन्द जैन बयाना सदस्य,अजीत कुमार जैन,शिवदत्त जैन,मुरारीलाल जैन,पदमचन्द जैन हिण्डोन सिटी आदि कार्यकारिणाी में शामिल है।