पक्षियों के आवास हेतु चबूतरे के निर्माण की नींव रखी


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। अंतराष्ट्रीय वैश्य महिला महासम्मेलन की तहसील इकाई द्वारा पक्षियों के आवास हेतु चबूतरे के निर्माण की नींव श्याम मंदिर के पास नहर रोड पर रखी गई। जहाँ पक्षियों के लिए दाने और पानी की व्यवस्था की जाएगी। सभी महिलाओं ने इस शुभ कार्य में हिस्सा लिया और इस नेक कार्य की पूजा करके खुशी की अनुभूति महसूस की। यह कार्यक्रम अध्यक्ष रेखा अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। इसके साथ ही मंत्री अनिता दुसाद ने बताया कि चबूतरे का निर्माण एक अच्छा और धार्मिक कार्य होता है जो की कबूतरों को सुरक्षा व आरामदायक जगह प्रदान करता है। इसमें मंत्री देवल अग्रवाल, मंजू पितालिया, लक्ष्मी अग्रवाल सारिका खंडेलवाल, मधु जैन, अंशु खंडेलवाल, संगीता खंडेलवाल, मिथिलेश जी कुसूम अग्रवाल मधु जैन सीमा लाहौडिया रेणु काला अन्य कई महिला शामिल हुई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now