जनपद में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का हुआ शिलान्यास


जनपद में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का हुआ शिलान्यास

लैब बनने के बाद 118 टेस्ट एक ही जगह होंगे संभव

प्रयागराज। प्रदेश के 23 जनपदों में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब तथा ब्लॉक स्तर पर 87 बी॰पी॰एच॰यू॰का एक साथ शिलान्यास डॉक्टर मनसुख मांडविया, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री भारत सरकार द्वारा आगरा से वर्चुअल शिलान्यास किया गया। जनपद प्रयागराज में तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में आईपीएचएल के शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के 23 जनपदों में आज आई॰पी॰एच॰एल॰ का शिलान्यास किया गया है जिनमें से प्रयागराज जनपद भी शामिल है। इस लैब के बनने से निश्चित तौर पर जनपद वासियों को अत्यंत लाभ होगा क्योंकि उन्हें विभिन्न टेस्टों की सुविधा एक ही छत के नीचे मिल जाएगी ।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शारदा चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लैब का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण कर लिया जाएगा जिसमें 118 प्रकार के टेस्ट किए जाएंगे। इसी क्रम में आज होलागढ़ एवं हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बी॰पी॰एच॰यू॰) का शिलान्यास किया गया। BPHU के बनने से ब्लॉकों पर भी 73 प्रकार की जांच संभव हो जायेगी। इस अवसर पर विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वी.के. सिंह, ब्लॉक प्रमुख होलागढ़ राम फकीर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों सहित जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ ही सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक एवम समस्त स्टाफ एवम आशाएं उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशु पांडेय ने बताया कि तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब एवं ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर BPHU बनने से लोगों को सुलभता से स्वास्थ्य सेवाएं मिलने में आसानी होगी। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा डा. शारदा चौधरी, डा. एमके अखौरी, एसीएमओ आरसीएच डॉ. तरुण पाठक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार सिंह कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि, चिकित्सालय के चिकित्सक एवं स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now