छोटी सरवा में डीजे की धूम पर अयोध्या धाम अक्षत और निमंत्रण का वितरण
छोटी सरवा में 22 जनवरी की रखी जाएगी राम मंदिर की आधारशिला
छोटी सरवा, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: खेड़ा धरती के छोटी सरवा उपतहसील कस्बे मे शुक्रवार को अयोध्या धाम से आये अभिमंत्रित अक्षत अयोध्या धाम फोटो और निमंत्रण का वितरण डीजे की धून और राम झांकी के साथ राम रक्षा मंडल के कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर निमंत्रण बांटे इससे पूर्व नगर के सभी मंदिरों पर अक्षत चढ़ाकर वितरण कार्यक्रम शूरू हुआ प्रथम सर्वेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर महंत लोमस भारती को निमंत्रण दिया गया इसके बाद पूरे गांव में घर घर जाकर निमंत्रण देने के साथ 22 जनवरी को प्रत्येक घर में दीपक जलाने का आह्वान किया गया इस दौरान मंडल के देवेन्द्र जोशी,प्रेमसिंह गौड़,पोपटलाल पटेल,नवीन पटेल,बंटी उपाध्याय,कपिल उपाध्याय,बलबहादूर सिंह गौड़, भूपत सिंह राठौड़,जगदीश चावड़ा,संजय खमेसरा, मोहित पटेल सहित सैंकडो कस्बेवासी रामभक्त शामिल रहे ।समाजसेवी देवेन्द्र जोशी ने बताया कि 22 जनवरी का दिन पूरे भारत के लिए एतिहासिक होकर दीवाली का दिन है। इसी दिन छोटी सरवा में बनने वाले नव श्री राम मंदिर की आधारशीला रखी जाएगी सर्व समाज के सहयोग से राम मंदिर का भव्य निर्माण किया जाएगा।ये जानकारी समाजसेवी देवेन्द्र जोशी ने दी।