सागवाड़ा| सोमपुरा समाज सागवाड़ा के सलाटवाड़ा खोडियार माता मंदिर के पास स्थित भूखंड पर नगर पालिका सागवाड़ा द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण करने हेतु शिलान्यास किया गया। यह भवन नगर पालिका सागवाड़ा 35 लाख रुपए में दो मंजिला बनाएगी।जिसका कार्य आदेश जारी हो चुका है।यह घोषणा नगर पालिका के अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया ने की । इस भवन का शिलान्यास नगरपालिका द्वारा सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक शंकर लाल डेचा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथिगण यशवंत गवारिया नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा,ललित पंचाल नगर ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस, हरिश्चंद्र अध्यक्ष सोमपुरा समाज, इंद्रजीत मकवाना पार्षद रहे सभा में मुख्य अतिथि शंकरलाल विधायक सागवाड़ा क्षेत्र में विकास के आयाम पर चर्चा करते हुए आने वाले समय में राजस्थान की भजनलाल सरकार जल जीवन मिशन के तहत रुपए 1400 करोड़ की परियोजना को लागू करेगी जिससे क्षेत्र की दूर दराज की पानी वितरण की समस्या समाप्त हो जाएगी क्षेत्र में माही नदी की नहर से क्षेत्र के तालाब व खेतों में पानी से खेत लहलहा उठेंगे। कार्यक्रम में नगर पालिका मंडल के पार्षद गटा भाई, मंगलेश,जवाहर, भरत जोशी, दिनेश गोगरोत,निरज पंचाल,पंकज, मनीष,संजय, देवीलाल,हरीश सोमपुरा,सुदर्शन, प्रकाश,जयप्रकाश जितेन्द्र शर्मा अधिशासी अधिकारी, इंजीनियर अमन कलाल, प्रवीण पाटीदार, रोशन व्यास,अक्षय सेवक सहित कई पुरुष महिला नागरिकों ने भागीदारी निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाया।सुभाष सोमपुरा ने आभार माना।