बौंली, बामनवास।सवाई माधोपुर मानटाउन थाना पुलिस ने रविवार को साइबर फ्रॉड अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर सीमेंट फैक्ट्री मौके पर पहुंचकर साइबर ठग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मानटाउन थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सहायक निरीक्षक जगदीश चंद्र के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान सोयल शाह उम्र 21 वर्ष निवासी बिछीदोना, गुलशेर खान उम्र 26 वर्ष निवासी बिछीदोना, अमर सिंह उर्फ मोटा मीणा निवासी बिछीदोना एवं असअद हुसैन उम्र 26 वर्ष निवासी कुंडेरा को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच मोबाइल और ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ऐप सोहेल शाह से एक देसी कट्टा एवं सभी के पास से करीब एक दर्जन एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।