वजीरपुर 13 अक्टूबर। स्थानीय थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
वजीरपुर थाना अधिकारी विजय सिंह छौकर ने बताया पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशन में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुये. रहमान एवं गनी खान पुत्रान अल्लानूर तेली, उदयसिंह पुत्र मल्हारी मीना तथा धर्मेन्द्र पुत्र कैलाश मीना निवासियान मैडी को रविवार को शांति भंग के आरोप मंे गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि खेत की मेड की बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा करने के लिए आमने-सामने हो गए थे तथा लाठी डंडे लेकर खेत पर पहुंच गए। इस घटना का एक वीडियो गांव से एक व्यक्ति द्वारा थाने के बीट कास्टेबल को भेजा गया जिसमें कुछ व्यक्ति लाठी डंडे लेकर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों के चार व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार गिया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।