हरीशेवा उदासीन आश्रम में चार दिवसीय वार्षिक वर्सी उत्सव 19 से


हरीशेवा उदासीन आश्रम में चार दिवसीय वार्षिक वर्सी उत्सव 19 से

भीलवाड़ा|हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में आराध्य गुरुओं के चार दिवसीय वार्षिक वर्सी उत्सव के तहत 19 जून सोमवार को सतगुरु श्री 108 बाबा हरीराम साहेब का 76 वाँ वार्षिक वर्सी मनाई जाएगी। पूजनीय श्री 108 बाबा हरीराम साहेब जी की एकम तिथि के उपलक्ष में प्रातः 8 बजे हवन यज्ञ व 10 बजे श्री रामायण अखंड पाठ प्रारम्भ होगा। तत्पश्चात् संतों द्वारा भजन कीर्तन आरती होगी। दोपहर 2 बजे संतों महापुरुषों का भंडारा व ब्रह्मभोज होगा। साँय 5 बजे से नितनेम सत्संग प्रवचन होंगे। सदैव की भांति चार दिवसीय वार्षिक वर्सी उत्सव उमंग हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर सम्पूर्ण भारतवर्ष से श्री महंत, साधु-संत, महात्मा एवं देश-विदेश से श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। चार दिवसीय वर्सी उत्सव में संतों महात्माओं गुणीजनों के सत्संग, प्रवचन, दर्शन के अतिरिक्त आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, संत मयाराम, संत राजाराम, संत मंडल व ब्रह्मचारी संत मंडली द्वारा अपने गुरुओं के वचनों का गुणगान करते हुए सत्संग प्रवचन होगा।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने सभी अनुयायियों व भक्तों से गुरुओं के इस वार्षिक वर्सी उत्सव के अवसर पर भारतवर्ष से पधारे संतों महात्माओं के दर्शन, सत्संग व प्रवचनों का लाभ प्राप्त करने का आव्हान किया है।

यह भी पढ़ें :  जनसुनवाई में कलेक्टर के पास नागरिकों ने 19 समस्याएं करवाई दर्ज

MoolchandPeshwani 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now