सूरौठ में चार दिवसीय गणगौर मेला आज से होगा शुरू, तैयारियों को दिया अंतिम रूप


हेला ख्याल, हरि कीर्तन, जिकड़ी व लोक नृत्य सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे 

सूरौठ। कस्बा सूरौठ में चार दिवसीय गणगौर मेला 30 मार्च से शुरू होगा। मेला कमेटी एवं सर्व समाज के लोगों ने शनिवार की शाम को मेले की तैयारियों को अंतिम रुप दिया। मेले के दौरान हेला ख्याल, हरि कीर्तन, जिकड़ी दंगल एवं लोक नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा 31 मार्च एवं 1 अप्रैल को रियासत कालीन परंपराओं के साथ गणगौर माता की सवारी निकाली जाएगी। सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा ने बताया कि 30 मार्च को सुबह 9 बजे हरि कीर्तन दंगल शुरू होगा तथा शाम को सर्व समाज के पंच पटेलों की उपस्थिति में रियासत कालीन परंपराओं के साथ भवानी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 31 मार्च को सुबह जिकड़ी गायन दंगल प्रारंभ होगा तथा रात्रि को लोक नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। रात्रि 9 बजे शुरू होने वाले लोक नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में टोंक के सुरेश राव सहित कई कलाकार प्रस्तुति देंगे।1 अप्रैल को सुबह हेला ख्याल दंगल शुरू होगा। 31 मार्च एवं 1 अप्रैल को दोपहर बाद को बैंड बाजों एवं आकर्षक झांकियों के साथ गणगौर माता की सवारी निकाली जाएगी। 2 अप्रैल की शाम को हेला ख्याल दंगल के समापन के साथ ही समारोह पूर्वक गणगौर मेले का समापन होगा। मेले के दौरान गांधी स्मारक मैदान में रहटक एवं मनोरंजन के साधनों की व्यवस्था की गई है। मुख्य चौराहे से तालाब की ओर जाने वाले मार्ग में अस्थाई दुकानें लगाई गई है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now