आज राजसी ठाठ से निकलेगी गणगौर माता की सवारी
सूरौठ। कस्बे में चार दिवसीय गणगौर मेला रविवार को विधिवत रूप से शुरू हुआ। सीताराम जी के मंदिर के सामने पांडाल में सर्व समाज के पंच पटेलों ने रियासत कालीन परंपराओं के साथ भवानी पूजन कर गणगौर मेले का आगाज किया। इस अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई । सर्व समाज के लोगों ने हेला ख्याल की बम को बजा कर गणगौर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सूरौठ हेला ख्याल गायन पार्टी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से मां भवानी को गणगौर मेले के दंगल में आने के लिए आमंत्रित किया। मेले के दौरान गांधी स्मारक मैदान में रहटक एवं मनोरंजन के साधनों की व्यवस्था की गई है। मुख्य चौराहे से तालाब की ओर जाने वाले मार्ग में अस्थाई दुकानें लगाई गई है। अस्थाई दुकानों पर विशेष सजावट भी की गई है।
आज निकलेगी राजसी ठाठ से गणगौर माता की सवारी
मेले के अवसर पर 31 मार्च एवं 1 अप्रैल को राजसी ठाठ एवं रियासत कालीन परंपराओं के साथ गणगौर माता की सवारी निकाली जाएगी। बैंड बाजों के साथ निकाले जाने वाली गणगौर शोभा यात्रा में कई आकर्षक झांकियां शामिल रहेंगी।