पूजा अर्चना कर बरौलीछार में चार दिवसीय दादी मॉं मेले का समापन


मंगलवार देर रात जगदंबा मॉं दादी मन्दिर पर भजन जिकड़ी दंगल आयोजन

नदबई।नदबई क्षेत्र के गांव बरौलीछार में बुधवार को दौड़ प्रतियोगिता के साथ ही चार दिवसीय दादीमॉ मेले का समापन हुआ। बाद में जगदंबा मॉं दादी मन्दिर पर आयोजित  समारोह दौरान दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को नगदी राशी व स्मृति चिंहृ देकर पुरुस्कृत किया गया।
इससे पहले मंगलवार देर रात जगदंबा मॉं दादी मन्दिर पर भजन जिकड़ी दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें सुनीता छौंकर, तेजसिंह ईसरोती, प्रेमवीर खानपुर, पूजा ठाकुर जट्टारी, अंजलि अलीगढ़ सहित अन्य कलाकारों ने भजनों के बीच धार्मिक व एतिहासिक किस्सों की प्रस्तुति करते हुए ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाद में ग्राम पंचायत सरपंच चन्द्रकांता सिकरवार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलाकारों का माला व साफा पहनाते हुए अभिनंदन किया। गौरतलब है कि, २७ अप्रेल को बरौलीछार के जगदंबा मॉं दादी मन्दिर पर चार दिवसीय मेले का शुभारम्भ हुआ। जिसमें शोभायात्रा, देवी जागरण, रागिनी कार्यक्रम, भजन जिकडी दंगल सहित प्रतियोगिताओं  का आयोजन हुआ। समारोह में पूर्व सरपंच परशुराम सिंह, पुखराज सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी के आह्वान पर सफाई अभियान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now