बैण्ड-बाजे के बीच निकली भव्य शोभायात्रा, देर रात रागिनी का आयोजन
नदबई क्षेत्र के गांव बरौलीछार में रविवार को भव्य शोभायात्रा के बीच चार दिवसीय दादी मॉं जगदम्बा मेले का शुभारम्भ हुआ। शोभायात्रा का शुभारम्भ, ग्राम पंचायत सरपंच चन्द्रकांता ने विधिवत पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर किया। बाद में बैण्ड-बाजे के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शिव पार्वती, श्रीराधा-कृष्ण सहित अन्य आकर्षक झांकी शामिल हुई तो जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। बाद में दादी मॉं जगदम्बा मन्दिर पर देवी जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति करते हुए श्रद्वालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। सोमवार देर रात रागिनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दैनिक भास्कर से बातचीत दौरान ग्राम पंचायत सरपंच ने मंगलवार को भजन जिकडी दंगल व बुधवार को दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होने व विजेताओं को पुरुस्कृत करने के बारे में बताया। इस दौरान पूर्व सरपंच परशुराम सिंह, केदार सिंह फौजी, दलपत ठेकेदार, चेतराम गोठिया, समन्दर सिंह सहित पंचायतीराज जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।