कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। जिले में प्रदेश का प्रसिद्ध ख्याति प्राप्त मां आशापुरा कल्याण गोगागढ धाम माने जाने वाले जो की बांसवाड़ा उदयपुर सड़क मार्ग नया बीजेपी कार्यालय के सामने की ओर स्थित है ।जहां पर आज दिनांक 2 फरवरी से 5 फरवरी 2025 तक चार दिवसीय विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में गुजरात मध्य प्रदेश राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से भी धर्म प्रेमी श्रद्धालु पहुंचेंगे। धाम के महंत अजीत सिंह चौहान ने बताया कि गोगागढ़ धाम पर विश्व कल्याण हेतु चार दिवसीय 108 कुंडात्मक श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री कल्याण पुष्टि समृद्धि अनुष्ठान महोत्सव आयोजित हो रहा है। उन्होंने बताया कि 3 फरवरी को 5100 भव्य गंगाजल कलश यात्रा सहित शोभायात्रा निकाली जाएगी जो उदयपुर सड़क मार्ग विजवा माता मंदिर से होगी। शाम के समय देश प्रदेश के ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय संतों का भी इसमें समागम होगा। भजन संध्या में देश एवं प्रदेश से मेवाड़ मारवाड़ गुजरात के प्रसिद्ध कलाकार अपने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।धार्मिक महोत्सव में 2 फरवरी सोमवार को गणेश पूजा सरस्वती पूजन हिमाद्री श्रवण दश विधि स्नान नवीन यज्ञोपवीत धारण प्रायश्चित हवन कर्म होगा इसके अलावा 3 फरवरी को गणेश मातृका का पूजन स्वस्ति पुण्य वाचन ब्राह्मण पूजन मंडप प्रवेश देवता आह्वान व स्थापना दुर्गा सप्तशती पाठ ग्रह होम गणेश योग विष्णु याग नकुल नाग सहित रुद्रयाग 4 फरवरी को स्थापित देवता पूजन विष्णु याग अष्ट लक्ष्मी याग महासती कृष्णा देवी पूजन अर्चना हनुमत आज 5 फरवरी को स्थापित देवता पूजन श्री लक्ष्मी नारायण याग उत्तर पूजन विधान पूर्णाहुति होगी।उसके बाद में महा आरती का आयोजन होगा तत्पश्चात महाप्रसादी वितरण की जाएगी। चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं उसके साथ ही सुबह-शाम महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गया है। मंदिर के पास में ही हवनात्मक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। कल्याण धाम पर गुजरात और मध्य प्रदेश के कई भक्त इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए हैं।
धाम के महंत श्री अजित सिंह ने सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं को इस कार्यक्रम में आने हेतु आह्वान व निवेदन भी किया है।