बांसवाड़ा| चौबीसा मेवाड़ा ब्राह्मण समाज की आज मोहन कॉलोनी संस्था भवन में समाज के पदाधिकारीयों, सदस्यों व युवाओं की बैठक आयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता श्री ललित जोशी ने की। बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि श्री सत्यनारायण मंदिर का पाटोत्सव दिनांक 11 से 14 मई 2025 तक मनाया जायेगा।इसके अंतर्गत 11 मई श्रीसत्यनारायण कीर्तन मण्डल के सानिध्य में संगीतमय श्री हनुमत चरित्र पाठ, 12 मई को श्री सत्यनारायण व्रत कथा, 13 मई को श्री सत्यनारायण महिला मण्डल द्वारा भजन संध्या आयोजित होंगी एवं 14 मई को अभिषेक, यज्ञ, शोभायात्रा एवं महाप्रसाद का आयोजन होगे। यज्ञ कार्य पंडित राकेश जोशी के आचार्यत्व में होगा। बैठक में कुंजबिहारी जोशी, माधव जोशी, कैलाश जोशी, मनकामेश्वर जोशी, लोकेश जोशी, उमाकांत जोशी ने विचार व्यक्त किये ।
आभार जयदीप पुरोहित ने व्यक्त किया। ये जानकारी जयदीप पुरोहित सचिव : चौबीसा मेवाड़ा ब्राह्मण समाज, बांसवाड़ा ने दी।